Wednesday, July 6, 2011

पंडवानी

पंडवानी ,छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध कथा गीत . इसे नाटय गीत कहना ज्यादा उपयुक्त होगा . यह नाटक और गीत का मिलाजुला रूप है .इसमें अभिनय और गायन दोनों शामिल हैं .पंडवानी को तीजन बाई और ऋतू वर्मा ने देश विदेश में प्रसिद्धि दिलाई .मगर छत्तीसगढ़ में और भी ऐसी कलाकार हैं जो इसमें नये आयाम जोड़ती हैं ,इन नामों  में एक नाम है शांति बाई चेलक . ये पंडवानी के प्रसिद्ध प्रसंगों के साथ साथ उन प्रसंगों को उठाती हैं जो अब तक  अनछुए हैं ,जैसे पंडवानी की स्त्री पात्र . स्त्री पत्रों में भी सर्वथा उपेक्छित दुर्योधन की पत्नीं भानुमती ,भीष्म पितामह की माता सत्यवती .इन पात्रों की व्यथा को वर्तमान स्त्रीविमर्श से जोड़ना इनकी विशेषता  है .और यही विशेषता इन्हें ओरों से अलगाती है और इनका गायन ओरों से अलग हो उठता है .